Assembly Election Results: आज आएंगे 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे

आज रविवार यानि की 2 मई को देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे;

Update: 2021-05-02 09:16 GMT

नई दिल्ली। आज रविवार यानि की 2 मई को देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। जी हां आज निर्णय का दिन है।

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और आज 2 मई को चुनाव आयोग असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू करेगा, और शाम तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। 

आज होने वाली मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। काउंटिंग के दौरान सभी लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने एक कमरे में मतगणना के लिए सिर्फ 7 मेजें रखने की अनुमति दी है जबकि इससे पहले यह संख्या 14 होती थी। इसके साथ ही मतगणना केंद्र की संख्या भी बढ़ा दी गई है। 

'मतगणना शुरू करने से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट को भी सैनेटाइज किया गया है। वहीं मतगणना में शामिल होन वाले लोगों के लिए केंद्र के बाहर ही मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर रखे गए हैं। 

अब देखना होगा कि इस मतगणना के क्या रुझान आने वाले हैं। पश्चिम बंगाल के आने वाले परिणाम दिलचस्प होने वाले हैं और सबकी नजरें इस पर टिकी हैं। 

Tags:    

Similar News