12 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
जिले में संज्ञये अपराध की रोकथाम के लिये धारा 151 के तहत 3 एवं धारा 107,116 (3) के तहत 9 व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया है;
बेमेतरा। जिले में संज्ञये अपराध की रोकथाम के लिये धारा 151 के तहत 3 एवं धारा 107,116 (3) के तहत 9 व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही किया है।
नांदघाट में प्रार्थी संतराम यदु ग्राम झीरिया थाना नांदघाट कीे रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा घर अंदर घुसकर कमरे में रखे पेटी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर व कुल 47 हजार रू को चोरी कर ले जाने पर धारा 380 भादवि व प्रार्थी अरविंद कुर्रे ग्राम मरदेही थाना नादघाट की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर मशरूका 50 कट्टा धान, 40 कट्टा चना, 30 कट्टा तिवरा, 40 पैकेट जैविक खाद, सीपीयू मानीटर व नगद 25 हजार रू कुल 4 लाख रू को चोरी कर ले जाने पर धारा 457, 380 भादवि और प्रार्थी सुमीत कुमार झा बेमेतरा की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन क्र.सीजी. 04, 6991 का चालक द्वारा तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कर चोट पहुंचाने पर धारा 279, 337 भादवि तथा प्रार्थी वसीम खान वार्ड 11 खम्हरिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण बजरूद्दीन, नसीरूद्दीन, शेख वसीम, शेखकैद, .शेख हकीम, शेख अतीम, अयुम खान सभी निवासी वार्ड 11 खम्हरिया द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर बलवा करने पर धारा 146, 147, 294, 506, 323 भादवि व प्रार्थी हकीम बेग वार्ड 14 खम्हरिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण वसीम खान, अनीश खान, वाजिद खान, माजिद खान, ताजीद खान सभी निवासी वार्ड 12 खम्हरिया द्वारा कब्रिस्तान में रास्ता बनाने के नाम पर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए बांस के डंडे से मारपीट कर बलवा करने पर धारा 146, 147, 294, 506, 323 भादवि व प्रार्थी शकील खान वार्ड 11 खम्हरिया की रिपोर्ट पर आरोपीगण बसीरूद्दीन, शेख वसीम, शेखकैद, बेख शहजादा सभी निवासी खम्हरिया द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाने पर धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।
नवागढ में मृतिका कामिनी धु्रव पिता शत्रुहन उम्र 18 वर्ष ग्राम देवरी व मृतक ठाकुर राम पिता बिसौहा देवांगन उम्र 50 वर्ष ग्राम पिलई थाना बेरला व मृतक राधेश्याम वर्मा पिता रामसेवक उम्र 51 वर्ष ग्राम कोदवा थाना साजा व मृतिका मधु कोसले पति अगम कोसले उम्र 22 वर्ष ग्राम भोईनाभाठा थाना बेमेतरा तथा मृतक पवन देवांगन पिता किशोर देवांगन उम्र 35 वर्ष ग्राम बस्तर बेमेतरा का गंभीर बिमारी से ईलाज के दौरान मौत होने पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।