जौनपुर में प्रतिबंधित दोहरा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के उपजिलाधिकारी ( एसडीएम ) सदर सत्यप्रकाश के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन दुकानों पर छापा मारकर प्रतिबंधित दोहरा बरामद;

Update: 2019-08-20 12:23 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के उपजिलाधिकारी ( एसडीएम ) सदर सत्यप्रकाश के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन दुकानों पर छापा मारकर प्रतिबंधित दोहरा बरामद कर तीन कारोबारियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

जिला प्रशासन ने मुह के कैंसर की जननी बन चुका जौनपुर का दोहरा के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रतिबंध के बावजूद जिले में करोबारी खुले आम कार्य करके बेच रहे है।

पुलिस ने आज यहां कहा कि खुफिया विभाग ने एसडीएम सदर को जानकारी दी थी कि कुछ कारोबारी प्रतिबंधित दोहरा बेच रहे है।

एसडीएम ने सोमवार शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ लाइनबाजार स्थित देशी शराब की दुकान के सामने पप्पू के पान की दुकान पर जाकर छापेमारी की। मौके पर भारी मात्रा में दोहरा बरामद हुआ। इसी तरह बाजार के अन्य दो दुकानों पर छापेमारी की।

तीनों स्थानो पर दोहरे की भारी मात्रा में दोहरा बरामद किया गया। तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। 
एसडीएम ने बताया कि जिले में दोहरा के बेचने पर प्रतिबंध है। 

Full View

Tags:    

Similar News