राजस्थान: रेस्टोरेंट के गैस सिलेण्डर में आग, मालिक समेत पांच घायल
राजस्थान के बारां जिले में आज रेस्टोरेंट में गैस के सिलेण्डर के भभकने से रेस्टोरेंट मालिक समेत पांच लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-30 12:35 GMT
बारां। राजस्थान के बारां जिले में आज रेस्टोरेंट में गैस के सिलेण्डर के भभकने से रेस्टोरेंट मालिक समेत पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के अस्पताल मार्ग स्थित रेस्टोरेंट पर सुबह पौने ग्यारह बजे के करीब सिलेण्डर से अचानक गैस के रिसाव से आग भभक गई, जिससे आग लग गई।
आग से रेस्टोरेंट मालिक घनश्याम राठौर की हालत गंभीर होने की वजह से कोटा रैफर किया गया है तथा विजय कुमार बोई, देवेन्द्र कुमार छीपा,सुरेन्द्र, तथा दीपक पांचाल को बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया।