रख-रखाव खर्च बढ़ाने का सोसाइटी वालों ने किया विरोध

एओए गठन के लिए सोसाइटी वासियों ने चुनाव कराने की तारीख किया निश्चित;

Update: 2018-11-26 14:13 GMT

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी एक्सओटिका ड्रीमविले के सभी निवासियों की एक आम बैठक हुई, जिसमें बिल्डर के द्वारा अनावश्यक रूप से बिना किसी पूर्व सूचना अथवा कोई विचार-विमर्श किए कॉमन एरिया मेंटेनेंस चार्जेज में करीब 22 प्रतिशत वृद्धि पर सभी ने आपत्ति दर्ज की।

बिल्डर ने 2016 से बार-बार आग्रह करने के बाद भी कोई ऑडिट रिपोर्ट नहीं दी है। इसलिए निवासियों ने एओए गठन के लिए पिछले महीने बिल्डर के पदाधिकारी और निवासियों के आम सहमति से चुनाव समिति का गठन किया।

जिसमें 2 दिसम्बर 2018 को एओए चुनाव की तिथि निश्चित की गई है। लेकिन अब बिल्डर द्वारा एओए  के गठन में सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे की आम चुनाव को प्रभावित किया जा सके। सारे निवासियों ने ऐसी दमनकारी निति की आलोचना की। बैठक के बाद सभी निवासियों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला गया जो उनके मार्केटिंग कार्यालय में उनके पदाधिकारी को ज्ञापन देने के साथ संपन्न हुआ।

बैठक में सहमति से फैसला लिया गया कि किसी कीमत पर इनके इस बढोत्तरी को मंजूर नहीं किया जाएगा और इसे अविलम्ब वापस लेने की अनुशंसा की गई। लोगों का बिल्डर मैनेजमेंट से अनुरोध है कि एओए के गठन के बाद ही एकाउंट ऑडिट के बाद मेंटेनेंस शुल्क पर विचार किया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News