महिलाओं ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
नेहरु युवा केंद्र द्वारा 1 जुलाई से प्रारंभ वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत कुनकुनी के प्राथमिक;
खरसिया। नेहरु युवा केंद्र द्वारा 1 जुलाई से प्रारंभ वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत कुनकुनी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसर में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सरपंच श्रीमती शीतल राठिया ने स्वयं वृक्षारोपण किया वहीं सरस्वती स्व-सहायता समूह , जय दुर्गा महिला मंडल , जय लक्ष्मी महिला मंडल एवं निश्चय-नीलिमा समूह की अनेकों उत्साहित महिलाओं ने उनका सहयोग करते हुए अनेकों पौधे रोपे।
यहां उल्लेखनीय है कि इन महिलाओं ने ना सिर्फ वृक्षारोपण किया वरन् उनको संरक्षित रखने का प्रण भी किया।
वृक्षारोपण के दौरान ग्राम कुनकुनी के शाला प्रांगण का दृश्य वस्तुत: नयनों को आनंदित कर रहा था , जहां अनेकों महिलाएं एक साथ वृक्षारोपण कर रही थीं।
पूर्व युवाकोर डिग्री लाल सिदार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत सचिव अश्वनी कुमार डनसेना , रोजगार सहायक जय प्रकाश पटेल एवं प्रेरक यशोदा यादव के अलावा शिक्षक गणों का भी सहयोग रहा।
जिसमें विशेष रुप से आर के राठिया , बी.एल. सिदार , पी.एल. पटेल , एल.एन. साहू सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।