कश्मीरी पंडितों की ससम्मान वापसी को लेकर प्रस्ताव पारित

जम्मू कश्मीर विधानसभा में विस्थापित कश्मीर पंडितों की ससम्मान वापसी को लेकर पेश प्रस्ताव आज सर्वसम्मति से पारित हो गया।;

Update: 2017-01-19 14:47 GMT

जम्मू।  जम्मू कश्मीर विधानसभा में विस्थापित कश्मीर पंडितों की ससम्मान वापसी को लेकर पेश प्रस्ताव आज सर्वसम्मति से पारित हो गया। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरु हुई, विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि कश्मीर पंडितों के घाटी से विस्थापन के 27 साल गुजर चुके हैं और अब सम्मानपूर्वक उनकी वापसी के लिये अनुकूल माहौल तैयार किया जाना चाहिये।  अब्दुल्ला ने अध्यक्ष से अपील की कि सभी को राजनीति से परे इस मुद्दे पर चर्चा करने के साथ ही एक प्रस्ताव लाया जाना चाहिये।

सड़क, आवास एवं संसदीय मामलों के मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने अब्दुल्ला के सुझाव का स्वागत किया और अपनी सहमति जतायी। प्रश्नकाल के बाद इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गयी, हालांकि निर्दलीय विधायक इंजी. रशीद ने प्रस्ताव पर आपत्ति जतायी। इस मुद्दे पर सदन में भारतीय जनता पार्टी विधायकों सत शर्मा और रवीन्दर राणा तथा  रशीद के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।

Tags:    

Similar News