TMC में इस्तीफों का दौर जारी, कुनबा बचाने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई आपात बैठक
पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल आ गया है;
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल आ गया है। गृह मंत्री अमित शाह का कल बंगाल दौरा है और इससे पहले सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। जहां कल दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस से सभी संबंध तोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया था तो वहीं अब आज शुक्रवार को विधायक शिलभद्र दत्त औऱ महासचिव कबीरुल इस्लाम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इन तीनों के अलावा जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया था। अब देखा जाए तो टीएमसी से कुल चार नेताओं ने ममता का साथ छोड़ दिया है और अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने विधायकों को बचाने में लगी है। जहां एक तरह शिलभद्र दत्त ने इस्तीफा दिया तो वहीं महासचिव कबीरुल इस्लाम ने भी पार्टी छोड़ दी है।लगातार इस्तीफों के दौरे के बीच अब ममता बनर्जी ने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। जी हां आज शुक्रवार को ममता बनर्जी ने अपने कुनबे को बचाने के लिए टीएमसी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। लगातार मिल रहे झटकों से ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ रही है।
वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी का जाना तो ठीक था लेकिन अब वो ममता की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने जा रहे हैं। बीजेपी लगातार ममता के पाले में सेंध लगा रही है। अब अमित शाह का बंगाल दौरा ममता के पाले में सेंध न लगाए इसलिए खुद सीएम ममता बनर्जी ने कमर कस ली है। ममता बनर्जी ने अपने विधायकों को बुलाया है और इस आपात बैठक में वह सुनिश्चित करना चाहेंगी की पार्टी में जारी बगावत पर विराम लगाया जा सके।
इस बैठक में ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ हालात पर मंथन करेंगी और आगे की रणनीति बनायेंगी।