एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. हरजीत सिंह भट्टी को धमकी
राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक डॉक्टर को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर टिप्पणी करने पर धमकी मिली है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-08 11:43 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक डॉक्टर को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर टिप्पणी करने पर धमकी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ. हरजीत सिंह भट्टी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है।
डॉक्टर ने इसकी शिकायत हौजखास थाने में दर्ज करायी है।
डॉ. भट्टी ने शिकायत में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने आज कई बार उन्हें फोन पर धमकी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ट्विटर पर टिप्पणी की है जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
डॉ. भट्टी ने पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है।