ग्रेनो प्राधिकरण के अफसरों के विभागों में फेरबदल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है;

Update: 2022-11-17 20:52 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा पहले से देख रहीं विभागों के साथ ही अब उद्योग विभाग के कार्य को भी देखेंगी।

एसीईओ अमनदीप डुली को को-ऑपरेटिव सोसाइटी एवं ग्रुप हाउसिंग का कार्यभार भी सौंपा गया है। एसीईओ आनंद वर्धन को नोएडा मेट्रो रेल कार्पाेरेशन का कार्यभार भी सौंपा गया है। इ

सी तरह ओएसडी रजनीकांत को स्वास्थ्य विभाग और ओएसडी संतोष कुमार को पूर्व में आवंटित कार्यों के साथ ही उद्योग विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह दो और अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग अब उत्सव कुमार निरंजन देखेंगे। अब तक प्रभारी जीएम प्रोजक्ट सलिल यादव देख रहे थे। प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक नागेन्द्र सिंह को वर्क सर्किल चार की भी जिम्मेदारी दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News