रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी, महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी आपकी ईएमआई
भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया गया है
By : एजेंसी
Update: 2022-06-08 10:31 GMT
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया गया है। अब रेपो रेट बढ़ कर 4.90 प्रतिशत हो गई है। बता दें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने आज हुई बैठक में ये निर्णय लिया है।
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की मीटिंग 6 जून से चल रही है, जिस पर आज कमिटी ने अपना अंतिम निर्णय दिया।
जानकारों का अनुमान था कि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो दर में 0.40 फीसदी से 0.50 फीसदी इजाफा कर सकती है।