फर्जी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मैनुपरी में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्त हुए 30 शिक्षकों के विरूद्ध मैनपुरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि कुरावली थाने में पहले ही एक शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है
मैनपुरी । उत्तर प्रदेश के मैनुपरी में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्त हुए 30 शिक्षकों के विरूद्ध मैनपुरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि कुरावली थाने में पहले ही एक शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) राम करण ने आज यहां बताया कि राज्य में वर्ष 2013 में 10800 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
उसी समय जिले में भी शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी जिसमेें 13 शिक्षक जांच में फर्जी पाये गये थे।
वर्ष 2014 में पूरे प्रदेश में 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इसमें मैनपुरी में 10 शिक्षक फर्जी पाये गये।
जिले में गणित और विज्ञान के 08 शिक्षक फर्जी पाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सभी विकास खण्डों के खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने विकास खण्डों में फर्जी शिक्षकों के विरूद्ध संबंधित थानों में अभियोग दर्ज करायें।
इस पर खण्ड शिक्षाधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि शिक्षकों की नियुक्तिकर्ता बीएसए मैनपुरी हैं, वे ही उनके विरूद्ध अभियोग दर्ज करायें।
उसके बाद बीएसए ने 30 फर्जी शिक्षकों के अभिलेखों की जांच कराई जो फर्जी पाये गये। इसके आधार पर बीएसए ने कोतवाली मैनपुरी में इन फर्जी शिक्षकों के विरूद्ध अभियोग दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार फर्जी शिक्षकों में किशनी एवं घिरोर के छह-छह, बरनाहाल तथा सुल्तानगंज के आठ-आठ, बेवर और कुरावली का एक-एक शिक्षक शामिल है।
कुरावली के एक शिक्षक अमित कुमार के विरूद्ध पहले ही अभियोग दर्ज हो चुका है। तीन शिक्षक बिना पढ़ाये वेतन ले रहे थे, उनसे वेतन की रिकवरी की जायेगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।