स्टेडियम का नाम बदलना लौह पुरुष का अपमान है: कमलनाथ

गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ऐतराज जताया;

Update: 2021-02-24 17:26 GMT

भोपाल। गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह लौहपुरुष का अपमान है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, "जो लोग बड़े काम करते हैं, दुनिया उन्हें याद करकर उनके नाम पर खुद धरोहरों का नामकरण करती है, लेकिन जो लोग सिर्फ जुमले उछालते हैं, वह अपने जीते जी अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने में लग जाते हैं? अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का नाम अब 'नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम' होगा? यह तो लौहपुरुष का अपमान है।"

अहमदाबाद के “सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम “ का नाम अब “नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम“ होगा ?
यह तो लौहपुरुष का अपमान है।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2021

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्टेडियम का नाम बदले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा अब सरदार पटेल का अपमान कर रही है। अहमदाबाद के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' रखना भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का घोर अपमान हैं!! शर्मनाक है!

जो लोग बड़े काम करते हैं, दुनिया उन्हें याद करकर उनके नाम पर ख़ुद धरोहरों का नामकरण करती है लेकिन जो लोग सिर्फ जुमले उछालते हैं, वह अपने जीते जी अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने में लगे रहते हैं ?

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2021

Tags:    

Similar News