बापू-शास्त्री के संकल्पों को किया याद

 डीपीएस स्कूल में गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया;

Update: 2017-10-03 13:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। डीपीएस स्कूल में गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रघुपति राघव राजाराम तथा वैष्णव जन ते आदि भजन गाकर बापू का स्मरण किया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या रेणु चतुर्वेदी ने कहा कि गांधी केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था थे, एक दर्शन थे, उनकी दी गई सीखों को अपनाकर आज बहुत सी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बापू स्वच्छता के पुजारी थे। उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक बनाया। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर विद्यालय में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बच्चों व अध्यापकों के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ विद्यालय प्रधानाचार्या रेणु चतुर्वेदी एवं अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में अध्यापक-अध्यापिकाओं ने कविता, भाषण आदि के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित थे।

विधायक ने स्वच्छता मैराथन को दिखाई हरी झंडी 

ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में शांति देवी कन्या विद्यालय व नगर के अन्य शिक्षण संस्थानों के सहयोग से विधायक जेवर द्वारा स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर, रवाना किया गया। इससे पूर्व विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने विद्यालय की छात्राओ को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए, उनसे संकल्प लिया कि अपने घर और मौहल्लों में जाकर, स्वच्छता के प्रति आवाम को जागरूक करने का काम करेंगे।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के रबूपुरा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम रावत  के अलावा हरिकिशन शर्मा, सुनील सिंह, मनीराम शर्मा, नरेश त्यागी, जसवंत मीणा, शिवाकान्त, संजीव सिंह, रूपलाल कौशिक, हरि सिंह, विनय सिंह, योगेश शर्मा व वेदप्रकाश शर्मा तथा शांति देवी कन्या विद्यालय के प्रबंधक कन्छीलाल शर्मा, प्रधानाचार्या  गुलनाज बेगम, जब्बार अली, विनोद शर्मा, सलीम राणा, सर्वेश शर्मा, प्रेमपाल त्यागी, अजयपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, केशव मीणा, आरती भाटी, निशा चौधरी, कोमल शर्मा, प्रिया तोमर, चंचल भाटी, दामिनी चौधरी आदि लोगों हिस्सा लिया। 
    

Tags:    

Similar News