GST परिषद के फैसले से छोटे कारोबारियों को राहत : मौर्य
उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हस्तशिल्प समेत कई सेवाओं पर जीएसटी में कटौती को कारोबारियों के लिए ‘दीवाली तोहफा’ बताते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि इस फैसले से व्यापार में वृद्धि होगी;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हस्तशिल्प समेत कई सेवाओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती को कारोबारियों के लिए ‘दीवाली तोहफा’ बताते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि इस फैसले से व्यापार में वृद्धि होगी।
“ जीएसटी आर्थिक सुधार के 100 दिन” समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने आज यहां पहुंचे श्री मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी परिषद के फैसले से छोटे कारोबारियों और निर्यातकों को काफी राहत मिली है।
दरों में कटौती से 27 वस्तुएं और कुछ सेवाएं सस्ती हो जायेंगी, जिससे व्यापारी समय से पहले दीवाली मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की तरक्की के साथ समाज के हर वर्ग के लोगों की उन्नति को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है।
इस वजह से देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति लोगों का विश्वास पहले से और ज्यादा मजबूत हुआ है।
श्री मौर्य ने दावा किया है कि आने वाले समय में स्थानीय निकाय चुनाव में चारों तरफ “कमल खिलेगा” और भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देशभर में हुए अधिकांश चुनाव परिणामों से साबित होता है कि श्री मोदी एवं भाजपा की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि वाराणसी के नगर-निगम चुनाव में इस बार भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।