मेरे लिए रिश्ते अधिक महत्वपूर्ण है :  डेमी मूर

अमेरिकी अभिनेत्री डेमी मूर का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवनशैली में बदलाव किया है और पिछले सात सालों में उनकी प्राथमिकताएं बदल गई;

Update: 2019-03-13 17:33 GMT

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री डेमी मूर का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवनशैली में बदलाव किया है और पिछले सात सालों में उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, 2019 गूप हेल्थ समिट में ग्विनिथ पाल्ट्रो और एरियाना हफिंगटन के साथ बातचीत के दौरान 56 वर्षीय अभिनेत्री ने इस बारे में खुलकर बात की। 

मूर ने कहा कि पिछले सात वर्षों में अपने स्वास्थ्य और अपने आस-पास के लोगों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बदली हैं। 

उन्होंने कहा, "मेरे लिए रिश्ते अधिक महत्वपूर्ण हैं और मैं जो करती हूं वह दूसरे स्थान पर आता है।"

मूर ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनके नजरिए में यह बदलाव आया। 2012 में अचानक बीमार पड़ गई थीं जिसके बाद तीन बच्चों की मां मूर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 

Full View

Tags:    

Similar News