नियमित यात्री उड़ानें 03 मई तक रद्द

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें तीन मई तक रद्द रहेंगी।;

Update: 2020-04-14 12:49 GMT

नयी दिल्ली । कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें तीन मई तक रद्द रहेंगी।

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश भर में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अगले 19 दिन के लिए नियमित यात्री उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा “सभी नियमित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन तीन मई की रात 11.59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है।”

इस दौरान मौजूदा व्यवस्था की तरह विशेष यात्री उड़ानों और कार्गो उड़ानों का परिचालन जारी रहेगा।

कोविड-19 के मद्देनजर 22 मार्च से देश में आने और यहाँ से जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द हैं। घरेलू उड़ानों को भी 25 मार्च से निलंबित कर दिया गया है। पूरे देश में 25 मार्च से लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश के नाम संबोधन में इसे 19 दिन और बढ़ाकर तीन मई तक जारी रखने की घोषणा की है। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की गयी।

 

Full View

Tags:    

Similar News