लोन पर ली गई गाड़ी दहेज में देने पर शादी से किया इंकार 

मुरादनगर  लोन पर ली गई चारपहिया गाड़ी दहेज में देने पर शादी की तारीख से छह दिन पहले वर पक्ष ने बरात ले जाने से इंकार कर दिया

Update: 2017-07-12 17:38 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर  लोन पर ली गई चारपहिया गाड़ी दहेज में देने पर शादी की तारीख से छह दिन पहले वर पक्ष ने बरात ले जाने से इंकार कर दिया। वधु पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुरादनगर की ए-वन कालोनी निवासी युवक का रिश्ता तीन माह पहले बागपत निवासी युवती के साथ तय हुआ था।

पिछले दिनों वधु पक्ष की तरफ से लाल खत में 16 जुलाई का निकाह तय कर दिया गया।

वधु पक्ष के लोगों ने शादी की तमाम तैयारियां पूरी कर लीं। उन्होंने शादी के निमंत्रण पत्र भी बांट दिए।

एक सप्ताह पहले युवक ने दहेज में चारपहिया गाड़ी की मांग कर दी।

लेकिन युवती के परिजन गाड़ी देने में सक्षम नहीं थे। आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण युवती के परिजनों ने गाड़ी देने से साफ इंकार कर दिया। 

Tags:    

Similar News