अनुशासनहीनता के संबंध में चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी
शहडोल जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. राजा शीतलानी के खिलाफ अनुशासनहीनता संबंधी शिकायतों के चलते नोटिस जारी किया गया है
By : एजेंसी
Update: 2017-06-20 21:12 GMT
शहडोल। शहडोल जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. राजा शीतलानी के खिलाफ अनुशासनहीनता संबंधी शिकायतों के चलते नोटिस जारी किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बतायाकि संभागायुक्त बी एम शर्मा ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और एक शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार करने संबंधी शिकायतों पर यह नोटिस जारी किया गया है। डॉ. से शीघ्र ही इसका जवाब देने के लिए कहा गया है।