ब्रिटेन में घटाया गया आतंकवाद से खतरे का स्तर
ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड ने कहा कि देश में आतंकवाद से संभावित खतरे का स्तर कम कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-18 11:55 GMT
लंदन। ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड ने कहा कि देश में आतंकवाद से संभावित खतरे का स्तर कम कर दिया गया है। देश में खतरे का स्तर 'क्रिटिकल' से घटाकर 'सिवियर' कर दिया गया है।
लंदन मेट्रो में शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद संभावित खतरे का स्तर बढ़ा दिया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूड के बयान के हवाले से बताया कि शुक्रवार को पार्सन्स ग्रीन मेट्रो स्टेशन पर हुए विस्फोट के संबंध में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
खतरे का 'क्रिटिकल' स्तर देश में खतरों के पांच स्तरों में सबसे उच्च है, जिसका मतलब है कि देश में और हमले हो सकते हैं। वहीं, 'सिवियर' खतरे का दूसरा उच्च स्तर है।