शासकीय कर्मियों द्वारा ऋण नहीं चुकाए जाने पर बैंक द्वारा की जा रही वसूली

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में जिला सहकारी बैंक मर्यादित से व्यक्तिगत ऋण लेने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा ऋण नहीं चुकाए जाने पर बैंक द्वारा उनके विरूद्ध वसूली की कार्रवाई की जा रही है;

Update: 2017-11-07 11:21 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में जिला सहकारी बैंक मर्यादित से व्यक्तिगत ऋण लेने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा ऋण नहीं चुकाए जाने पर बैंक द्वारा उनके विरूद्ध वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक आरपी हजारी को संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर वेतन से ऋण की राशि वसूली की कार्यवाही करने के कल निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक रायसेन से 18 विभागों के 96 सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लिया गया एक करोड़ 24 लाख रूपए से अधिक का ऋण नहीं चुकाया गया है।
लम्बे समय से ऋण वापसी की किश्तें संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जमा नहीं की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News