विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की साप्ताहिक मामले में रिकॉर्ड वृद्धि, मृतकों की संख्या में कमी
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सात दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 20 लाख पहुंच गई जो अब तक का सर्वाधिक साप्ताहिक आंकड़ा है
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सात दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 20 लाख पहुंच गई जो अब तक का सर्वाधिक साप्ताहिक आंकड़ा है हालांकि, राहत की बात है कि मृतकों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी आई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने सोमवार काे जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 14 से 20 सितम्बर तक विश्व भर में कोरोना संक्रमितों के करीब 20 लाख नये मामले सामने आये जो पिछले साप्ताहिक आंकड़े से छह प्रतिशत अधिक हैं। इस महामारी की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़ी साप्ताहिक संख्या है। इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले सप्ताह कोरोना से 36764 लोगों की मौत हुई ।
इस बीच यूरोप में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले सप्ताह की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका कोरोना संक्रमितों और मौत के मामले में अभी भी सबसे आगे है। पिछले सप्ताह के नये संक्रमितों के मामले 38 से प्रतिशत ज्यादा अमेरिका के हैं।