हमास और अमेरिका के बीच मध्यस्था के लिए तैयार हैंः कतर

 कतर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और अमेरिका के बीच मध्यस्था करने के लिये तैयार है;

Update: 2021-06-01 13:46 GMT

दोहा।  कतर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास और अमेरिका के बीच मध्यस्था करने के लिये तैयार है।

कतर के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता, सहायक मंत्री लालवाह अल-खातेर ने एक साक्षात्कार के दौरान यह बात कही।

अल-खातेर ने कहा, “जब कतर से कहा जाएगा तब वह मध्यस्था करने के लिये तैयार रहेगा। कतर को विश्वास है कि शांत और अंतरर्राष्ट्रीय स्थिरता के लिए मध्यस्था के प्रयास महत्वपूर्ण हैं।

Tags:    

Similar News