संवेदनशीलता के चलते दाम बताना ठीक नहीं : निर्मला सीतारमण
राफेल डील को लेकर सदन में घमासान जारी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-04 16:29 GMT
नई दिल्ली । लोकसभा की कार्यवाही चल रही है। राफेल डील को लेकर सदन में घमासान जारी है। अब तक इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की तरफ से और अनुराग ठाकुर बीजेपी की तरफ से बोल चुके हैं।
रक्षा मंत्री जैसे ही जवाब देने के लिए खड़ी हुई विपक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद वे नाराज होकर बैठ गईं। बाद में स्पीकर के आग्रह पर दोबारा बोलने के लिए खड़ी हुईं।
निर्मला सीतारमण ने कहा भारत हमेशा शांति चाहता है और कभी युद्ध की पहल नहीं करता है। लेकिन हमारे पड़ोस में इस तरह की माहौल नहीं है, ऐसे में हमारा तैयार रहना जरूरी है
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राफेल डील पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही हैं।