रायत क्रांति ने औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया

महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी पार्टी रायत क्रांति संगठना के मंत्री सदाभाऊ खोट ने आज औरंगाबाद मध्य विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया

Update: 2019-09-06 16:35 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी पार्टी रायत क्रांति संगठना के मंत्री सदाभाऊ खोट ने आज औरंगाबाद मध्य विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया।

सूत्रों के अनुसार  खोट ने मध्य औरंगाबाद से विनायक पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी।संगठन की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर शिवनाथ जाधव ने आज संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी से सीट बंटवारे के तहत आठ या छह सीट देने की मांग की है। हमारा संगठन औरंगाबाद मध्य, इस्लामपुर, श्रीरामपुर, येवला,मेहकर और बिलोली चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहता है।

औरंगाबाद मध्य चुनाव क्षेत्र चुनने के संबंध में पूछे गये प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री पाटिल ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है तथा किसानों और नौजवानों के लिए कई आंदोलन किये हैं।

इस अवसर पर पाटिल ने कहा कि यदि उन्हें औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर यहां से चुनाव लड़ेंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News