रविन्द्र त्यागी देश में पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ साइकिल यात्रा कर पद ग्रहण करेगें

 राजस्थान के कोटा शहर कांग्रेस के नवनिवयुक्त अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी देश में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के प्रति विरोध जताने के लिये साइकिल यात्रा के जरिये पद ग्रहण करेंगे;

Update: 2018-05-08 18:03 GMT

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर कांग्रेस के नवनिवयुक्त अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी देश में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के प्रति विरोध जताने के लिये साइकिल यात्रा के जरिये पद ग्रहण करेंगे।

श्री त्यागी ने आज यहां बताया कि वह करीब ढाई सौ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साइकिलों पर सवार होकर पदभार ग्रहण करने जायेंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में भारी बढोत्तरी के विरोध में वे कल शाम अपने आवास से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साइकिलों से कांग्रेस कार्यालय में पहुंच कर शहर अध्यक्ष का पद भार ग्रहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री त्यागी को गत रविवार को ही जिला अध्यक्ष पर नियुक्ति दी गयी है।

Tags:    

Similar News