सुशील मोदी से मिले रवि किशन

रवि किशन ने उपमुख्यमंत्री के सामने राज्य भर के छोटे शहरों और कस्बों में 500 थियेटरों की चेन लाने की इच्छा जताई

Update: 2018-10-16 19:27 GMT

पटना। भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता रवि किशन ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की और भोजपुरी सिनेमा की तरक्की और उसमें राज्य सरकार के सहयोग के मुद्दे पर बातचीत की।

मोदी ने रवि किशन की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

रवि किशन भाजपा के सदस्य भी हैं।

उन्होंने कहा, "आज भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा बदली है। दूसरे राज्यों में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में सरकार का बेहतर सहयोग मिलता है। उत्तर प्रदेश और झारखंड में सरकार सिनेमा पर सब्सिडी (अनुदान) भी देती है, परंतु बिहार की भाषा भोजपुरी अपनी ही माटी में सरकार की ओर से उपेक्षा की शिकार है।"

रवि किशन ने मोदी से बिहार में भोजपुरी सिनेमा के विकास के लिए सब्सिडी देने की मांग की है। रवि किशन ने 500 थियेटरों की चेन लाने की इच्छा जताते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें राज्य सरकार की मदद की जरूरत होगी।

Full View

Tags:    

Similar News