सालगिरह पर शादी से जुड़ी यादों में खो गईं रवीना
अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर शादी से जुड़ी यादों में खो गईं;
मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर शादी से जुड़ी यादों में खो गईं। रवीना ने कहा कि वह अपने पति व फिल्म वितरक अनिल थडानी के साथ लम्हों को और खुशनुमा व खूबसूरत बनाने के लिए उत्सुक हैं। रवीना की शादी की 14वीं सालगिरह गुरुवार को थी।
रवीना ने ट्वीट कर कहा, "हर परेशानी व बाधा को पार कर ये 14 साल प्यार, हंसी, विश्वास, ईमानदारी, दोस्ती, खुशी और एक-दूसरे के सहयोग के साथ गुजर गए..ऐसा लगता है जैसे यह कल की ही बात है।"
14 years gone by,of love and laughter,trust and honesty,equality and companionship,happiness and togetherness through thick and thin...seems just like yesterday,and many more...#22february2018 ❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/leETPLacsX
रवीना ने 2004 में थडानी से शादी की थी। दोनों दो बच्चों बेटी राशा और बेटे रणबीर के माता-पिता हैं। शादी से पहले रवीना ने 1995 में पूजा और छाया को गोद लिया था।
अभिनेत्री 'दिलवाले' 'मोहरा' और 'शूल' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं।