राउतनाचा महोत्सव  26 अक्टूबर से

स्थानीय रामलीला मैदान में यादव समाज के व्दारा राउत नाच महोत्सव का आयोजन 25 वां वर्ष ,रजत जयंती के रूप में 26 अक्टूबर  को संध्या 5.30 बजे मनाने का निर्णय लिया गया है

Update: 2017-10-13 15:24 GMT

भाटापारा। स्थानीय रामलीला मैदान में यादव समाज के व्दारा राउत नाच महोत्सव का आयोजन 25 वां वर्ष ,रजत जयंती के रूप में 26 अक्टूबर  को संध्या 5.30 बजे मनाने का निर्णय लिया गया है।

आयोजन समिति के प्रमुख व संरक्षक रमेश यदु पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष ने े नगर वासी सहित ,ग्रामीण अंचलो के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मेंं उपस्थित होकर राउत नाच महोत्सव को सफल बनाने में अमूल्य सहयोग प्रदान करें ।

राउत नाच महोत्सव के  25 वां वर्ष होने पर इसकी तैयारीयां जोर शोर चल रही है ,तथा बाहर से आने वाले यादव नर्तक दलो के लिये नि:षुल्क भोजन की भी व्यवस्था समिति की ओर से की जा रही है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन भी  किया गया जिसके लिये सभी को अलग अलग से प्रभार सौपा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News