राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन 25 से 27 जनवरी तक जनता के लिए रहेगा बंद
आगामी गणतंत्र परेड के लिए रिहर्सल के कारण राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन 25 से 27 जनवरी तक जनता के लिए बंद रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-14 22:48 GMT
नई दिल्ली। आगामी गणतंत्र परेड के लिए रिहर्सल के कारण राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन 25 से 27 जनवरी तक जनता के लिए बंद रहेंगे। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग र्रिटीट समारोह और राष्ट्रपति भवन दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास के कारण राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन 25 जनवरी से 27 जनवरी तक बंद रहेंगे, और इसके साथ ही 19 जनवरी से दो फरवरी (यानी 19 जनवरी, 20, 26, 27 और दो फरवरी) के बीच चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी नहीं होगा।