राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की 385 वीं जयंती 13 अगस्त को
राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह 13 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान राठौर समाज की एक वाहन रैली भी निकल जाएगी
By : देशबन्धु
Update: 2023-08-11 10:48 GMT
ग्वालियर: राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह 13 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान राठौर समाज की एक वाहन रैली भी निकल जाएगी। वृंदावन गार्डन में राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर की 385 वीं जयंती का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसे लेकर राठौर समाज में उत्साह का माहौल है। मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी शामिल होंगे।
राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कमल राठौर ने यहां बताया कि इसी दिन 13 अगस्त को 7 जगहों से वाहन रैली निकाली जाएंगी जो फूलबाग में आकर समाप्त होगीं। लश्कर मुरार दीनदयाल नगर हजीरा ग्वालियर और बहोडा़पुर से यह वाहन रैली निकाली जाएगी ।जिसे हरी झंडी महापौर शोभा सिकरवार और उनके पति विधायक सतीश सिकरवार दिखाएंगे। इस मौके पर समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। इसके अलावा समाज के बुजुर्ग लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।