जेवर से दिल्ली आईजीआई के बीच मेट्रो के साथ दौड़ेगी रैपिड ट्रेन

जेवर हवाई अड्डा से दिल्ली एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण कई विकल्प तैयार करने पर जुट गया है;

Update: 2018-04-07 13:34 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेवर हवाई अड्डा से दिल्ली एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण कई विकल्प तैयार करने पर जुट गया है। ग्रेटर नोएडा के परीचौक से जेवर एयरपोर्ट के मेट्रो चलाने के साथ इंदिरागांधी एयरपोर्ट व दिल्ली के कनॉट प्लेस तक रैपिड मेट्रो चलाने  की तैयारी है।

खास बात यह है कि एक ही कॉरिडोर पर मेट्रो व रैपिड ट्रेन चलाने को लेकर प्राधिकरण ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को जिम्मेदारी सौंप दी है। मेरठ से दिल्ली के बीच प्रस्तावित रैपिड ट्रेन को लेकर को भी जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा सकता है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के बराबर भी जेवर से दिल्ली तक मल्टी मॉडल ट्रॉसपोर्ट का विकल्प तैयार किया जा रहा है। 

मेट्रो व रैपिड ट्रेन को लेकर शुक्रवार यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने दिल्ल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन व नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जेवर अंतरराष्टीय हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर मंगलवार को दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक हुई थी।

जिसमें एयरपोर्ट के साथ ही उससे जुड़ी कनेक्टिविटी व यातायात सुविधाओं के विकास पर जोर दिया गया था ताकि एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को बेहतर सहूलियत मिल सके। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने परी चौक से यमुना एक्सप्रेस-वे के आवासीय सेक्टर-बीस तक प्रस्तावित मेट्रो को जेवर हवाई अड्डा तक ले जाने के लिए डीएमआरसी को तीन माह के अंदर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा। जिसमें मेट्रो के साथ एक ही कॉरिडोर पर स्पीड ट्रेन चलाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

रैपिड मेट्रो जेवर से दिल्ली के बीच नान स्टाफ चलेगी जबकि मेट्रो सभी सेक्टरों को जोड़ते हुए जाएगी। एक ही कॉरिडोर पर मेट्रो व रैपिड मेट्रो चलने पर स्टेशन पर एक अलग ट्रैक होगा, जिससे रैपिड ट्रेन से सीधे चलेगी। जबकि मेट्रो का हर स्टेशन पर ठहराव होगा। प्राधिकरण सीईओ ने डीएमआरसी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार के साथ इस पर स्टडी रिपोर्ट तैयार को कहा है।

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन दिल्ली से मेरठ, दिल्ली से सोनीपत और दिल्ली से अलवर तक रैपिड ट्रेन को लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह ने दिल्ली मेरठ रैपिड ट्रेन को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी अधिकारियों को चार माह के अंदर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार को कहा है।

दिल्ली मेरठ रैपिड ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर होते हुए सराय कालेखां तक जाएगी। रैपिड ट्रेन को जेवर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए न्यू अशोक नगर रैपिड ट्रेन से जोड़ने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार को कहा है। साथ ही इसका अध्ययन करने को कहा कि जेवर से सीधे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और कनाट प्लेस तक रैपिड ट्रेन का स्टडी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। रैपिड ट्रेन सौ से 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी व पांच किलोमीटर के अंतराल पर स्टापेज होगा। इंटर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे जगनपुर अफजलपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ रहा है। प्राधिकरण ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के बराबर रैपिड ट्रेन को लेकर कॉरिडोर तैयार को लेकर सर्वे करा रहा है।

 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने कहा कि मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट के तहत जेवर से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर कई प्रस्ताव पर अध्ययन किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News