बच्चियों के साथ दुष्कर्म बेहद गंभीर और क्रूरतम श्रेणी के अपराध: शाहनवाज़ हुसैन

।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में सामूहिक दुष्कर्म मामले पर आज कहा कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसे मामले बेहद गंभीर;

Update: 2018-07-01 14:04 GMT

इंदौर।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में सामूहिक दुष्कर्म मामले पर आज कहा कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसे मामले बेहद गंभीर और क्रूरतम श्रेणी के अपराध हैं, जिस पर राज्य और केंद्र सरकार बेहद सख्त हैं। 

इंदौर के महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में उपचाररत बच्ची को देखने पहुंचे  हुसैन ने डॉक्टरों से पीड़िता के स्वस्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल केे बाहर  हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसे अपराध समाज मे मानसिक विकृति के कारण हो रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों का सामाजिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए। 

उन्होने कहा कि ऐसे लोगों के प्रति समाज सख्त और कडा रवैया इख्तियार करेगा तब ऐसे अपराधियों की खराब मानसिकता पर लगाम लगाया जा सकता है। 

बीते मंगलवार को मंदसौर में सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया था। तत्पश्चात शुक्रवार को बालिका को गंभीर अवस्था में इंदौर के एमवाएच अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News