उत्तर प्रदेश के हापुड़ में किशोरी से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-18 11:24 GMT
हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को पीड़ित किशोरी के परिजनों ने कोतवाली देहात में दी तहरीर में अरोप लगाया कि 16 जुलाई को मोनू जाटव नामक युवक ने घर में घुसकर उनकी 15 वर्षीय पुत्री के साथ बलात्कार किया और फरार हो गया ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात में मामला दर्ज करने के बाद किशोरी को मेड़िकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी मोनू जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।