बेटी को टिकट दिलाने की जिद्द पर अड़े राव इन्द्रजीत

केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी से अपनी बेटी को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिलाने की जिद्द पर अड़ गए;

Update: 2019-09-26 17:53 GMT

हिसार। केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी से अपनी बेटी को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिलाने की जिद्द पर अड़ गए हैं।

वे किसी भी सूरत में अपनी बेटी को विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ाना चाहते हैं और उनको टिकने दिलाने के लिए अपना मंत्री पद तक त्यागने को तैयार हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राव इन्द्रजीत सिंह ने भाजपा आलाकमान से अपनी बेटी के लिए बीरेन्द्र सिंह परिवार का हवाला देकर टिकट मांगी है। उन्होंने यह मांग करते हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफे की पेशकश भी कर दी है।

अपनी इस पेशकश में उन्होंने कहा है कि जब केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह द्वारा मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह को गत लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जाना सही था तो अब मेरी बेटी को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दी जाए, क्योंकि मैं भी
अपनी बेटी को टिकट दिए जाने की स्थिति में मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश दे रहा हूं।

उधर फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने बेटे के लिए विधानसभा चुनाव की टिकट मांगी है। पार्टी आलाकमान साफ-साफ यह निर्णय ले चुका है कि सांसदों के परिवार के सदस्य को हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News