दीपिका पादुकोण के शुद्ध देसी इमेज कैप्शन से प्रभावित हुए रणवीर
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के शुद्ध देसी फोटोग्राफ कैप्शन से उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह काफी प्रभावित हुए;
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के शुद्ध देसी फोटोग्राफ कैप्शन से उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह काफी प्रभावित हुए हैं। दीपिका ने गुरुवार की रात को अपनी एक तस्वीर को साझा किया जिसमें वह एक हरे रंग के परिधान में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "विशिष्ट आकृति धारण करना।"
View this post on Instagramविशिष्ट आकृति धारण करना...💋 wearing:@ashistudio
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
फिलहाल '83' की शूटिंग में व्यस्त रणवीर ने दीपिका के इस तस्वीर और कैप्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "शुद्ध देसी कैप्शन।"
आने वाले समय में दीपिका, रणवीर के साथ फिल्म '83' में काम करते नजर आएंगी।
'83' में साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत को दिखाया जाएगा। फिल्म में रणवीर, दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे और दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभएंगी।
दीपिका ने 'छपाक' की शूटिंग भी पूरी कर ली है जहां वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रहीं हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवररी को रिलीज होगी।