राणा का तूफानी शतक, दिल्ली की विदर्भ पर सनसनीखेज जीत

दिल्ली को जीत के लिए 347 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला था और उसने कल बिना कोई विकेट खोये 10 रन से आगे खेलना शुरू किया।;

Update: 2020-01-22 17:54 GMT

नयी दिल्ली। नीतीश राणा (नाबाद 105) के तूफानी शतक और ओपनरों कुणाल चंदेला (75) तथा हितेन दलाल (82) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली ने गत चैंपियन विदर्भ को रणजी ट्रॉफी ए और बी ग्रुप मुकाबले में बुधवार को चौथे और अंतिम दिन छह विकेट से हराकर छह अंक हासिल कर लिए।

दिल्ली को जीत के लिए 347 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला था और उसने कल बिना कोई विकेट खोये 10 रन से आगे खेलना शुरू किया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली आखिरी दिन जीत के लिए जरूरी रन बना लेगी। लेकिन दिल्ली के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इस सत्र में पहली बार अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया और दिल्ली ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चार विकेट पर 348 रन बनाकर बेहतरीन जीत अपने नाम की।

राणा ने मात्र 68 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की मैच विजयी पारी खेली। राणा को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। चंदेला ने 146 गेंदों पर 75 रन में नौ चौके लगाए जबकि हितेन ने 146 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 82 रन बनाये। कप्तान ध्रुव शौरी ने 44 और विकेटकीपर अनुज रावत ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया।

दिल्ली की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं। चैंपियन विदर्भ को पांच मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है और उसके 17 अंक हैं।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News