रामनाथ कोविंद देश के नये राष्ट्रपति चुने गये

रामनाथ कोविंद देश के नये राष्ट्रपति चुने गये हैं, राष्ट्रपति पद के चुनाव की आज हुई मतगणना में  कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए हैं;

Update: 2017-07-20 17:10 GMT

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नये राष्ट्रपति चुने गये हैं, राष्ट्रपति पद के चुनाव की आज हुई मतगणना में  कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए हैं ।

उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य का 65़ 65 प्रतिशत वोट मिला है जबकि  कुमार को 34़ 35 प्रतिशत मत मूल्य मिला । निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने यहां संवादददाताओं को बताया कि सांसदों और विधायकों के कुल 4896 वोट थे जिनमें से 4851 मत डाले गये जिनका मत मूल्य 1090300 था । इनमें से कोविंद को 2930 वोट मिले जिनका मत मूल्य 702044 है । कुमार को 1844 वोट मिले जिनका मत मूल्य सिर्फ 367314 है । 
 

Tags:    

Similar News