रामजन्मभूमि विवाद: शिया वक्फ बोर्ड ने छोड़ा विवादित भूमि से दावा
शिया वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि से अपना दावा छोड़ते हुये बाबरी मस्जिद के स्थान पर लखनऊ में मस्जिद-ए-अमन को तामीर कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-20 13:46 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि से अपना दावा छोड़ते हुये बाबरी मस्जिद के स्थान पर लखनऊ में मस्जिद-ए-अमन को तामीर कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि तथा बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आज यहां संयुक्त सम्मेलन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
रिजवी ने बताया कि गत 18 नवम्बर को उन्होंने उच्चतम न्यायालय में प्रस्ताव पेश किया है। पांच सूत्रीय प्रस्ताव में शिया वक्फ बोर्ड ने अयोध्या के विवादित धर्मस्थल से अपना दावा वापस लेते हुए वहां राम का भव्य मंदिर बनाने की याचना की है।