कांवड़ विवाद पर सीएम योगी को मिला रामदेव का साथ, बोले- मुझे अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को कांवड़ तीर्थयात्रियों की आस्था की शुद्धता बनाए रखने के लिए राज्य भर में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी फलों की दुकानों, भोजनालयों, रेस्टोरेंट के मालिकों की 'नेमप्लेट' लगाने का आदेश दिया;
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को कांवड़ तीर्थयात्रियों की आस्था की शुद्धता बनाए रखने के लिए राज्य भर में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी फलों की दुकानों, भोजनालयों, रेस्टोरेंट के मालिकों की 'नेमप्लेट' लगाने का आदेश दिया। इस फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब इस मामले में योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली दुकानों पर नेमप्लेट लगाए जाने के आदेश को सही बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा किया जाना चाहिए। इसके खिलाफ आंदोलन करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं है तो रहमान को अपनी पहचान बताने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए? अपने नाम पर सबको गौरव होता है, नाम छिपाने की कोई जरूरत नहीं है। काम में शुद्धता चाहिए बस”
बता दें, उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर सभी खाने-पीने की दुकानों पर मालिकों का नाम लिखे जाने का आदेश राज्य सरकार की ओर से दिया गया है। इस आदेश के बाद विपक्ष के निशाने पर सरकार आ गई है। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कावंड़ यात्रा मार्ग पर सभी खाने-पीने की दुकानों पर मालिकों का नाम लिखे जाने का आदेश जारी किया था। इस विवादास्पद आदेश को कुछ दिन बाद यूपी की योगी सरकार ने पूरे राज्य में लागू कर दिया।