रामायण प्रतियोगिता संपन्न, प्रथम पुरस्कार मावली सिंगारपुर को

सावन माह में गांवों में भक्ति की रसधार बहती है। गांव-गांव में रामधुन सप्ताह एवं हरिकीर्तन आयोजन होते है;

Update: 2019-08-19 17:01 GMT

बेमेतरा। सावन माह में गांवों में भक्ति की रसधार बहती है। गांव-गांव में रामधुन सप्ताह एवं हरिकीर्तन आयोजन होते है। इसी क्रम में श्रावण माह की पूर्णिमा के अवसर पर जिले के ब्लाक नवागढ़ के सुदुरवर्ती ग्राम चक्रवाय (मारो) में बम-बम भोले समिति द्वारा दो दिवसीय रामायण संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अच्छी बारिश की कामना के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में 30 गांवों की टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरूस्कार 10 हजार 51 रूपए ग्राम मावली सिंगारपुर, दुसरा पुरूस्कार 7 हजार 51 रूपए ग्राम सूखाताल एवं तीसरा ईनाम 3 हजार 51 रूपए ग्राम बिटकुली को प्रदान किया गया।

इसके अलावा सांत्वना पुरूस्कार भी रखा गया था। इस आयोजन को सफल बनाने में सरपंच चन्द्रकुमार (बबलू) राजपूत के अलावा भिरेन्द्र कुमार, देवलाल, प्रभुलाल राजपूत, भोजराम यादव, हेमंत राजपूत, हीरालाल, रामेश्वर, सोमन यादव, भुनेश्वर, हरेकृष्णा, एवं बम-बम भोले समिति तथा ग्रामवासियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Full View

Tags:    

Similar News