रामानुजगंज को ओडीएफ घोषित करने लोग सक्रिय
रामानुजगंज ! बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का सबसे बड़ा नगर पंचायत रामानुजगंज इन दिनों खुले में शौच से मुक्त नगर पंचायत घोषित होने की ओर निरंतर अग्रसर है।;
खुले में शौच नहीं जाने की समझाइश दे रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी
रामानुजगंज ! बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का सबसे बड़ा नगर पंचायत रामानुजगंज इन दिनों खुले में शौच से मुक्त नगर पंचायत घोषित होने की ओर निरंतर अग्रसर है। रामानुजगंज को ओडीएफ घोषित कराने की दिशा में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सीएमओ, उपयंत्री एवं महिला प्रेरकों द्वारा तथा प्रतिदिन प्रात: काल से ही चिन्हांकित स्पोर्ट पर पहुंच कर निरंतर समझाइश देने के बाद लोग अब घरों में निर्मित शौचालय का उपयोग कर रहे हैं तथा अब तक छूट गये लोग तत्काल तीव्र गति से शौचालय को पूर्ण करने का कार्य कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि रामानुजगंज लगभग 20,000 आबादी में 15 वार्डों में विभक्त जिले का सबसे बड़ा नगर पंचायत क्षेत्र है तथा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लगभग 1000 शौचालय विहिन परिवारों का चिन्हांकन एवं पंजीयन किया गया था। नगर के अधिकांश वार्डों में खुले में शौच की परंपरा थी। छोटे-छोटे नालो के साथ-साथ सीमा तट पर स्थित जीवन दायिनी कन्हर नदी का किनारा आम लोगों के लिये खुले में शौच का प्रमुख स्थान था। नगर पंचायत द्वारा चिन्हांकित सभी शौचालय विहिन परिवारों के घरों में शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। बीते दिनों रामानुजगंज को खुले में शौच से मुक्त घोषित कराने की कवायद में गत 10 मार्च की प्राप्त दावा आपत्ति में पुनरू नये आवश्यक परिवारों को भी शौचालय उपलब्ध करा दिया गया, साथ ही नये परिवार या अकस्मात शहर में किराये के मकान लेकर निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिये निरूश्ुाल्क सार्वजनिक शौचालय की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कोईरी टोला स्कूल वार्ड क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 3 बुद्ध टोला सहित अन्य स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था की गई है। जहंा लोग निरूशुल्क शौचालय का उपयोग कर सकते हैं। हर घर तक पेयजल पहुंचाने का प्रयास भी नगर पंचायत की ओर से किया जा रहा है। इस दिशा में अब तक लगभग 400 घरों तक भागीरथी नल-जल योजना केत हत टेप नल के माध्यम से तथा विभिन्न मोहल्लों में 13 नल हैंडपम्प उत्खनन करा कर पानी उपलब्ध कराने का काम नगर पंचायत द्वारा किया गया है। नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि, अध्यक्ष, पार्षद, सीएमओ एवं उपयंत्री सहित सभी कर्मचारी एवं नवनियुक्त महिला प्रेरक बिना शर्म के बेझिझक प्रातरू काल एवं संध्या बेला में चिन्हाकित स्थलों पर पहुंचकर लोगों से खुले में शौच नहीं करने की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शहर को ओडीएफ बनाने में भरपूर सहयोग मिल रहा है। शहर को स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रखने में सभी का सहयोग अति आवश्यक है। शहर की आम जनता एवं सभी जनप्रतिनिधियों तथा निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से अति शीघ्र नगर पंचायत रामानुजगंज खुले में शौच से मुक्त नगर पंचायत बन जाएगा।