रमन सिंह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन पर बधाई

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है;

Update: 2018-09-17 15:51 GMT

रायपुर।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। सिंह ने पीएम मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु व यशस्वी जीवन की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि नरेन्द्र मोदी के ऊजार्वान और गतिशील नेतृत्व में भारत को पूरी दुनिया में तेजी से उभरती आर्थिक शक्ति के रूप में पहचान और प्रतिष्ठा मिली है। मोदी सरकार की योजनाओं से देश के लाखों गांवों और करोड़ों गरीबों और किसानों व समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन में तरक्की और खुशहाली आई है। 

जीवेत शरदः शतम्
नए भारत के स्वप्न दृष्टा, जन-जन के प्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई। आपके फैसलों ने बदलाव की शुरुआत की, आपकी सोच ने गाँव, गरीब, किसानों के मन में उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जगाई है। छत्तीसगढ़ की तरफ से आपका आभार। #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/Pa23LIF1RD

— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 17, 2018


 

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आम जनता की बेहतरी के लिए जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्‍जवला योजना, कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन और आयुष्मान भारत योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हुई है, जिनके सफल क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ सहित देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। उनके नेतृत्व में देश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ पीएम मोदी का वर्षों पुराना आत्मीय और भावनात्मक संबंध रहा है, जो आज भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद लगभग चार वर्षों में उन्होंने पांच बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबके लिए यह प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के छठवें दौरे पर इस महीने की 22 तारीख को जांजगीर आ रहे हैं जहां वह किसानों के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News