रमजान महीने में चुनाव पर बढ़ा विवाद, मुस्लिम नेताओं ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और बिहार में रमजान के महीने में पड़ रही है मतदान की तारीखें;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-11 14:24 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोंषणा कल रविवार को कर दी गईं है। उसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
तीन राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में वोटिंग की तारीखें रमजान के महीने में पड़ रही हैं, इसलिए मुस्लिम नेताओं ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाया है और आपत्ति जताई है।
साथ ही, उन्होंने इन तारीखों में बदलाव की मांग भी की है। उनका कहना है कि रोजेदारों को मतदान के लिए जाने में परेशानी होगी।
कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हाकिम और ईदगाह इमाम मौलाना चुनाव की तारीखों से खुश नहीं है। उनका कहना है कि चुनाव के समय मुस्लिमों का रोजा होगा।
इस बात पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए था।