पट्टे के लिए नवागढ़वासियों ने निकाली रैली
नगर के नवागढ़ व घुटरापारा में शासकीय भूमि में निवासरत लोगों को शासकीय पट्टा प्रदान किये ....;
घर बनाकर वर्षों से रह रहे लोगों को भूखंड पर अधिकार नहीं
अम्बिकापुर। नगर के नवागढ़ व घुटरापारा में शासकीय भूमि में निवासरत लोगों को शासकीय पट्टा प्रदान किये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को नवागढ़ एवं घुटरापारा के लोगों ने कांग्रेस के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसके पहले नवागढ़ एवं घुटरापारा वासियों ने नगर में वृहद रैली निकाली। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने समस्त कब्जाधारियों को शासकीय पट्टा प्रदान किये जाने की मांग की। यहीं नहीं यह भी कहा गया कि भविष्य में कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर कार्यवाही की जाये। नवागढ़ एवं घुटरापारा को यदि अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है तो पूरे नगर मेें शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कराया जाये।
गौरतलब है कि महामाया पहाड़ के आसपास नवागढ़ एवं घुटरापारा क्षेत्र में शासकीय भूमि में काबिज परिवारों को शासकीय भूमि से कब्जा मुक्त कराने के लिये कुछ दिन पूर्व ही राजस्व विभाग ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद वन विभाग द्वारा भी उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर मकान खाली करने को कहा गया है। इसी को लेकर गुरूवार को घुटरापारा व नवागढ़ के लोगो ने वृहद रैली निकाली। रैली में कांग्रेस के नेता बालकृष्ण पाठक, अरविंद सिंह, राकेश सिंह, हेमंत तिवारी, पार्षद फारूख सिद्धीकी सहित भारी संख्या में घुटरापारा व नवागढ़ के रहवासी मौजूद थे। सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नवागढ़ घुटरापारा में विगत कई वर्षों से शासकीय भूमि पर निवासरत हैं, जिसमें विद्युत कनेक्शन, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र शामिल हैं। कांग्रेसियों का आरोप है कि वर्तमान में विगत 6 माह से मात्र नवागढ़ घुटरापारा को ही कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा शासकीय भूमि से कब्जा मुक्त कराने की बात कही जा रही है।
जिसके कारण पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण है एवं प्रशासन के द्वारा भी जांच कराई गई है।
जिसमें राजस्व विभाग के सर्वे के आधार पर सन 2011 तक 132 लोग अतिक्रमण में पाये गये एवं वर्तमान में राजस्व विभाग के सर्वें में 144 लोग पाये गये। नये मात्र 12 कब्जाधारी एवं पुराने 144 हैं एवं वन विभाग की भूमि का 2011 तक केवल 55 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाना पाया गया था। वर्तमान में 5 अन्य लोगों की बढोत्तरी हुई। इस प्रकार वन विभाग की भूमि में अतिक्रमित लोगों की संख्या 60 है, परंतु प्रशासन के समक्ष कुछ लोगों के द्वारा दबाव बनाकर नवागढ़ एवं घुटरापारा को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात की जा रही है। कांग्रेसियों ने मांग करते हुये कहा कि समस्त शासकीय भूमि पर काबिज परिवारों को शासकीय पट्टा दिया जाये।