गोरखपुर में रालोद 31 अक्टूबर को करेगा योगी का घेराव

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का अारोप लगाते हुए आगामी 31 अक्टूबर को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेराव करने की घोषणा की;

Update: 2017-10-18 00:30 GMT

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का अारोप लगाते हुए आगामी 31 अक्टूबर को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेराव करने की घोषणा की।

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा़ मसूद अहमद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों के कारण किसान बदहाल है।

उन्होंने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री गोरखपुर जायेंगे जहां रालोद कार्यकर्ता उनका घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के कारण आम आदमी से लेकर कारोबारी तक परेशान है।

युवा वर्ग बेरोजगारी मार झेल रहा है क्योंकि नोटबंदी के कारण हजारों कारखाने बंद हो गये और नये मकानों का निर्माण कार्य ठप हो गया।
महंगाई चरम पर है और मजदूर भूखमरी के कगार पर है।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते कहा कि पता नहीं ये लोग प्रदेश को कहां ले जाना चाहते हैं ।

उन्होंने बीएचयू की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा” खोखला साबित हो रहा है क्योंकि आज बेटी अपनी सुरक्षा की मांग करती है तो उन पर लाठी चलाई जाती है।

उन्होंने कहा कि जब देश का जवान सीमा पर शहीद हो रहा हो और किसान और मजदूर खेत में परेशान हो तो विकास की बात करना बेमानी है।
Full View

Tags:    

Similar News