किसानों की समस्या को लेकर राकेश टिकैत ने सरकार को घेरा, सर्किल रेट बढ़ाने की मांग

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र में किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि यहां भूमि अधिग्रहण का मामला है;

Update: 2024-07-23 09:34 GMT

अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र में किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि यहां भूमि अधिग्रहण का मामला है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश भर में किसानों की अलग-अलग समस्या है। यहां पर भूमि अधिग्रहण का मामला है। सरकार पूरे देश में जमीनों की सर्किल रेट नहीं बढ़ा रही है। जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहती है। लेकिन जमीन की सर्किल रेट में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।

किसान नेता ने कहा, यहां पर किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है। किसान अपनी जमीन पर खेती छोड़ दें, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। जो नियम नोएडा में लागू है, उसको हर जगह लागू करना चाहिए। सरकार जान बूझकर वो नियम यहां नहीं लागू करना चाहती। ऐसा करने पर उसे सर्किल रेट बढ़ाना पड़ेगा और सरकार ऐसा नहीं चाहती।

बता दें कि अलीगढ़ टप्पल इंटरचेंज पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अध्यक्षता में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई। इसमें जमीन की सर्किल रेट बढ़ाने समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो किसान आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

Full View

 

Tags:    

Similar News