कावेरी मुद्दे पर हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

आँध्र प्रदेश और कावेरी के मुद्दे पर मोदी सरकार के घटक दल और विपक्ष के हंगामे के कारण आज लगातार आठवें दिन राज्यसभा नहीं चल पाई और कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी;

Update: 2018-03-14 15:22 GMT

नयी दिल्ली। आँध्र प्रदेश और कावेरी के मुद्दे पर मोदी सरकार के घटक दल और विपक्ष के हंगामे के कारण आज लगातार आठवें दिन राज्यसभा नहीं चल पाई और कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

इस तरह बजट सत्र के दूसरे चरण में एक दिन भी कोई विधायी कामकाज नहीं हुआ। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स एवं एक पूर्व सदस्य वी पी एम स्वामी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और उसके बाद सदस्यों के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

भोजनावकाश के बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो उपसभापति पी जे कुरियन ने राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा को लोकसभा का सन्देश पढने को कहा।

इस बीच अन्नाद्रमुक एवं तेलगुदेशम और तृणमूल के सदस्य सभापति के आसन की तरफ तीर की तरह भागे। तभी संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने अपनी सीट से उठकर आसन की तरफ आते कुछ सदस्यों को रोका, लेकिन सदस्य नहीं माने और श्री वर्मा ने लोकसभा में पारित वित्त विधेयक की जानकारी दी। इसके बाद सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया और एक मिनट के भीतर सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी .

Tags:    

Similar News