राज्यसभा ने जूनियर निशानेबाजों को बधाई

राज्यसभा ने जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाजों को आज बधाई दी;

Update: 2019-07-26 16:33 GMT

नई दिल्ली । राज्यसभा ने जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाजों को आज बधाई दी।

सभापति एम. वेंकैंया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करने के बाद सदन में बताया कि जूनियर निशानेबाजाें ने प्रतिस्पर्धा में 10 स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य पदक हासिल किये हैं। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है।

सदन को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। सदस्यों ने मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया। जर्मनी में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भारत 10 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा है।

 

Full View

Tags:    

Similar News