राजपूतों ने फिल्म पद्मावत के विरोध में तलवारों के साथ किया प्रदर्शन

बहुचर्चित फिल्म पद्मावत के रिलीज किये जाने के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राजपूत बहुल रणखंडी गांव में लोगों ने तलवार लेकर प्रदर्शन किया और फिल्म निर्माता का पुतला फूंका।;

Update: 2018-01-25 18:05 GMT

सहारनपुर। बहुचर्चित फिल्म पद्मावत के रिलीज किये जाने के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राजपूत बहुल रणखंडी गांव में लोगों ने तलवार लेकर प्रदर्शन किया और फिल्म निर्माता का पुतला फूंका।

पुलिस के अनुसार रणखंडी गांव की 50-60 राजपूत महिलाएं और पुरूषों ने सुबह तलवारों के साथ प्रदर्शन किया। राजपूत महिलाएं पद्मावती जिंदाबाद और लीला भंसाली मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी। महिलाओं के हाथों में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ लिखे नारों के बैनर भी थे। रणखंडी के लोगों ने भंसाली का पुतला भी फूंका।

देवबंद क्षेत्र के उपजिलाधिकारी रामविलास यादव ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राजपूत बहुल गांवों में भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। राजपूतों के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेता एवं राष्ट्र निर्माण पार्टी के अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण ढंग से व्यक्त करें। हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ का बिल्कुल भी सहारा न/न लें। उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि बुद्धिजीवी लोग इस फिल्म को देखने के बाद अपनी राय दें।

जिला प्रशासन ने लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील की है। सहारनपुर में दिल्ली रोड़ पर स्थित एक माॅल में फिल्म पद्मावत का प्रसारण किये जाने की सूचना है। सहारनपुर नगर में बड़ी सख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News